केनगर. प्रखंड अंतर्गत बिठनौली पूरब पंचायत के सबूतर गांव में नल जल योजना का कार्य अपूर्ण रहने से हो रही परेशानी को लेकर केनगर प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष दाउद आलम ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर योजना की स्थलीय जांच कराने की मांग की है.दिये आवेदन में बताया गया है कि वर्ष 2023 में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के लिए जल मीनार का निर्माण किया गया है. लेकिन हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए पाइप बिछाया ही नहीं गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है