23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उफरैल मध्य विद्यालय का डीइओ ने किया निरीक्षण

उफरेल मध्य विद्यालय

पूर्णिया. उफरेल मध्य विद्यालय में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रकाश निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं संगोष्ठी में अभिभावकगण से बच्चों के विकास पर चर्चा की. संगोष्ठी में बच्चों द्वारा हाथों से बनाई गयी राखी का प्रदर्शन भी किया गया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि स्वयं भी अपने बच्चों का समय-समय पर मूल्यांकन करते रहें, जिससे बच्चों की प्रगति का उन्हें भी एहसास हो सके. इसके बाद डीइओ ने विद्यालय भ्रमण किया तथा विद्यालय की साफ सफाई एवं व्यवस्था की काफी सराहना की. उन्होंने बाल संसद व मीणा मंच के बच्चों से मिले और उनका भी हौसला भी बढ़ाया. इस मौके शिक्षा विभाग के रविंद्र कुमार, नौशाद आलम सहित विद्यालय की राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापिका अर्चना, शिक्षक अभिषेक पंकज, चंदा कुमारी, पूजा कुमारी, पायल कुमारी, निशा गुप्ता, शबाना अंजुम, अकरम रईस, अमन कुमार, कमल प्रसाद, चंदन कुमार, अमित आनंद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel