पूर्णिया. शहर के जेल चौक स्थित ग्रीन पार्क में स्थापित मनोकामना महावीर मंदिर में मंगलवार को खीर महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इससे पहले भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद आरती की गयी. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. मनोकामना हनुमान मंदिर अब श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है.मंदिर के संस्थापक पंकज नायक ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को खीर या हलुआ और शनिवार को खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन होता है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही मुख्य दिन शाम में आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है