23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय सीमा के अंदर पूरा करें धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य : डीएम

जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अधिप्राप्ति किए गए धान के विरुद्ध लंबित 196 लॉट सीएमआर पर असंतोष व्यक्त किया है.

टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कई निर्देश

शिथिलता पाए जाने पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की हिदायत

पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अधिप्राप्ति किए गए धान के विरुद्ध लंबित 196 लॉट सीएमआर पर असंतोष व्यक्त किया है. जिलाधिकारी ने खुशी राइस मिल के पास सबसे अधिक सीएमआर लंबित होने को गंभीरता से लिया है और संबंधित मिलर एवं बीसीओ को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी है.

दरअसल, सोमवार को जिलाधिकारी श्री कुमार संबंधित अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार में आहूत धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. जिलाधिकारी ने मिलरों, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर अचूक रूप से शत प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पूर्णिया को निदेश दिया गया कि हर हाल में शत प्रतिशत सीएमआर का उठाव सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत भी दी गयी.

आरटीपीएस के तहत समय पर सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश

पूर्णिया. महानंदा सभागार में वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में आरटीपीएस के तहत उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं की समीक्षा की गयी. सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा के दो-तीन दिन पूर्व निष्पादित करते हुए आवेदकों को सेवाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली विभिन्न सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार ने लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादित नहीं करने पर विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में संबंधित अधिकारियों पर दंड अधिरोपित किए जाने की हिदायत दी.

स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो

पूर्णिया. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की. बैठक में पूर्णिया के सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई एवं बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

प्राथमिकता के आधार पर करें न्यायालय के मामलों का निष्पादन

पूर्णिया. जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आहुत समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक समय पर सुलभ कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में उन्होंने न्यायालय के मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों को सरकार की सेवाओं को लक्षित लाभुकों तक ससमय उपलब्ध कराएं और अपने कार्यसंस्कृति को और बेहतर बनायें ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को सेवाएं और योजनाओं का लाभ समय पर सुलभ हो तथा जिला के विकास में और गति आए. डीएम श्री कुमार ने बैठक में अधिकारियों को उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों में शपथ पत्र ससमय दायर करने और सीडबल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए एवं मानवाधिकार से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel