पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. विद्युत व्यवस्था को लेकर कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी एवं पश्चिमी तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक में विद्युतापूर्ति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में विद्युत विभाग से संबंधित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने निर्माण कार्य को त्वरित गति एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने आम लोगों को विद्युत आपूर्ति बेहतर करने एवं लो वोल्टेज की समस्या से निदान करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पूर्वी एवं पश्चिमी को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है