केनगर. एसपी के आदेशानुसार केनगर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण व यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान में मौजूद थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों वाहनों की जांच पडताल की गयी. वहीं, पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति में नियंत्रण रखने, वाहन के सभी कागजात को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर टिकी रही. इस मौके पर तकनीकी सहायक चंदन कुमार एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है