केनगर. बीते 9 जुलाई को प्रखंड अंतर्गत संपन्न हुए पंचायत उपचुनाव में निर्वाचित एक सरपंच समेत दो वार्ड सदस्य एवं एक पंच को आज 24 जुलाई को शपथ दिलायी जायेगी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह प्रखंड के कार्यालय कक्ष में दिन के 11 बजे से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की सूचना दे दी गयी है.शपथ लेने वालों में बिठनौली पूरब ग्राम कचहरी के नव निर्वाचित सरपंच मो सिकंदर उर्फ मंटू, इसी पंचायत के वार्ड संख्या 12 से वार्ड सदस्य पद विजेता उमा देवी,झुन्नी इस्तंबरार पंचायत के वार्ड संख्या 11 से निर्वाचित वार्ड सदस्य हलीमा खातून और बनभाग चूनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 से निर्वाचित ग्राम कचहरी के पंच बौधी देवी का नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है