अमौर. अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय अमौर में शनिवार को स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत एचपीवी टीकाकरण पर बल दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एहतमामुल हक के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विद्यालय के 9 से 14 वर्ष आयु के सभी छात्राओं ने भाग लिया. शिविर में पूर्णिया के एसएमसी मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयोंं में 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु की छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 9 से 14 आयु वर्ग की बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया जा रहा है, ताकि सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सके . विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चियों को टीका लगाया जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सहमति पत्र भी अभिभावकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर स्वास्थ्य टीम में शामिल अमौर के बीसीएम मुकेश कुमार ने बताया कि 9 से 14 वर्ष का आयु, बच्चियों के प्रतिरक्षण के लिए उपयुक्त आयु होती है. इस उम्र में टीकाकरण करने के बाद भविष्य में बच्चियों के बच्चेदानी के मुंह पर कैंसर होने की संभावना दूर-दूर तक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, लेकिन एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से इसे रोका जा सकता है. मौके पर बीएमसी उत्पल कुमार सिंह ने इस बीमारी से होने वाले नुकसान एवं टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कहा कि इस योजना के तहत 31 जुलाई को आदर्श मध्य विद्यालय अमौर में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है