बैसा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में वित्त वर्ष 2023-24 के अंतर्गत पंचायत विकास सूचकांक 2.0 के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. इसमें बैसा प्रखंड के सभी मुखिया एवं पंचायत कार्यपालक सहायक, डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल हुए. कार्यशाला का उद्देश्य पंचायतों के समग्र विकास और उनके कार्यों की निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाना था. प्रशिक्षण में पंचायत सचिव सुमित कुमार, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार ने ट्रेनर की भूमिका निभाई. उन्होंने पंचायत विकास सूचकांक 2.0 के विभिन्न पहलुओं जैसे पंचायत स्तरीय योजनाओं की प्रगति, डाटा संग्रहण की पारदर्शिता, वास्तविक समय निगरानी और तकनीकी अपडेट की जानकारी दी.प्रशिक्षण में बताया गया कि कैसे प्रत्येक पंचायत अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाकर विकास सूचकांक में उच्च स्थान प्राप्त कर सकती है. पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाने के लिए डाटा एंट्री की भूमिका को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है