22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ से पूर्व नावों की उपलब्धता व कटाव निरोधक कार्य करें सुनिश्चित

बैसा में एडीएम की अध्यक्षता में हुई बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा

बैसा में एडीएम की अध्यक्षता में हुई बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैसा (पूर्णिया). बैसा प्रखंड में संभावित बाढ़ से निपटने को लेकर बुधवार को एक बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया के अपर जिला पदाधिकारी (एडीएम) राज कुमार गुप्ता ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के अलावा बीडीओ, सीओ तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा और क्षेत्र में संभावित खतरों से निपटने की रणनीति तय करनी थी. बैठक में सबसे पहले मालोपाड़ा पंचायत के डुमरिया गांव के वार्ड सदस्य आफाक आलम ने नाव की मांग की. उन्होंने कहा कि हर साल बाढ़ आने पर डुमरिया गांव पूरी तरह से अलग-थलग पड़ जाता है, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित होती है. इसी तरह रौटा पंचायत के प्रतिनिधियों ने बुधनीबाड़ी गांव के लिए भी बाढ़ के समय नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की. पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार दास ने मुंगरा प्याजी पंचायत के बुधियार गांव, वार्ड संख्या 7 की गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वहां महानंदा नदी का कटाव काफी तेज़ी से हो रहा है और अब नदी महज 100 फीट की दूरी पर रह गई है. उन्होंने जल्द से जल्द कटाव रोकने की दिशा में कार्यवाही की आवश्यकता जताई. वहीं, असियानी पंचायत की मुखिया अकेला खातून ने बताया कि उनके पंचायत के वार्ड संख्या 3, 4, 10 और 11 में हर साल गंभीर कटाव होता है. उन्होंने मांग की कि कटाव निरोधक कार्य को प्राथमिकता दी जाए ताकि ग्रामीणों को जान-माल की हानि से बचाया जा सके. बैठक में अधिकारियों ने अपनी तैयारियों की जानकारी दी और जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की. बैठक के दौरान एडीएम राज कुमार गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई करें और बाढ़ से पूर्व नावों की उपलब्धता व कटाव निरोधक कार्य सुनिश्चित करें. एडीएम ने स्पष्ट किया कि इस बार बाढ़ को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है और इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय और तत्परता के साथ काम करना होगा. इस समीक्षा बैठक में डीएसएलआर रोशन राज, बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीओ गोपाल कुमार, प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उप प्रमुख फिरोज आलम, मुखिया प्रतिनिधि जाहिद आलम, अरविंद कुमार सिंह, अतीकुर्रहमान, समिति सदस्य जुबैर आलम, वार्ड सदस्य आफाक आलम और अन्य कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel