पूर्णिया. बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के प्रथम दिन विधायक विजय खेमका ने सीमांचल के कृषि क्षेत्र में किसानों को प्रशिक्षण व उन्नत तकनीक को बढ़ावा देने हेतु पूर्णिया खुश्कीबाग कृषि फार्म हाउस की जमीन पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी की स्थापना हेतु सदन में ध्यानाकर्षण दिया. विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भोगा देहात से गोवर्धन पोद्दार के घर तक तथा डलिया घाट ग्रोध आदिवासी टोला रोड से नहर होते हुए राम टोला तक की कच्ची सड़क के पक्कीकरण हेतु सदन में निवेदन व याचिका दिया. विधायक ने प्लस टू अकादमिक अतिथि शिक्षक जिनकी 2024 में सेवा समाप्त कर दी गयी है, वैसे लगभग 11 सौ से ज्यादा अतिथि शिक्षको को शिक्षा विभाग में पुनः समायोजन करने का आग्रह पत्र मुख्यमंत्री को दिया. पूर्णिया सहित बिहार के हजारों मुद्रांक विक्रेता की कठिनाई तथा निबंधन हेतु नागरिकों की आवश्यकता को देखते हुए गैर न्यायिक मुद्रांकों की आपूर्ति सभी जिला में सुनिश्चित करने का आग्रह श्री खेमका ने मंत्री रत्नेश सदा से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है