24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमौर में नये कार्यपालक सहायकों ने किया आवंटित पंचायतों का पदभार ग्रहण

पंचायती राज विभाग के निर्देश पर अमौर प्रखंड में कार्यपालक सहायकों के तबादले के बाद नये कार्यपालक सहायकों ने आवंटित पंचायतों का पदभार ग्रहण कर लिया है.

अमौर. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर अमौर प्रखंड में कार्यपालक सहायकों के तबादले के बाद नये कार्यपालक सहायकों ने आवंटित पंचायतों का पदभार ग्रहण कर लिया है. प्रखंड में नवपदस्थापित कर्मियों में डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रियांशु कुमार, पंचायत सचिव मुरारी प्रसाद सिंह, तकनीकी सहायक मोजीबुर्र रहमान, मो असद, आई टी सहायक सनी कुमार व सुमीत कुमार सिंह को भवानीपुर पंचायत आवंटित किया गया है . इसी प्रकार कार्यपालक सहायकों में राजेश कुमार को दलमालपूर, शिथिलेश कुमार को धुरपैली, राहुल कुमार को बरबट्टा, रंजीत कुमार सिन्हा को तियरपाड़ा, आशीष कुमार को नितेन्द्र, तारिक अनवर को ज्ञानडोव, शहनवाज आलम को बकेनिया बरेली, मो शाहजहां को भवानीपूर, सुमित कुमार को बंगरा मेहदीपूर, मनोहर कुमार को बाड़ा ईदगाह, शानु कुमार को पोठिया गंगेली, अमन कुमार को अधांग, विशाल कुमार को डहुआबाड़ी, मुकेश कुमार सिन्हा को तालबाड़ी, अमित कुमार को रंगरैया लालटोली, किशोर कुमार भारती को आमगाछी, महेश कुमार यादव को खाड़ी महीनगांव एवं शहनवाज आलम को हफनिया पंचायत आवंटित किया गया है. वहीं डाटा इंट्री ऑपरेटरों में कृष्णा कुमार को हरिपूर, मिथुन कुमार पासवान को झौवारी, शंकर कुमार मंडल को खरहिया एवं नागेन्द्र कुमार झा को मझुवाहाट पंचायत आवंटित किया गया है . इसमें विष्णुपूर पंचायत में कार्यपालक सहायक का पद रिक्त रह गया है . पोठिया गंगेली पंचायत व अधांग पंचायत के कार्यपालक सहायक जिला में प्रतिनियुक्त हैं तथा तालबाड़ी व आमगाछी पंचायत में कार्यपालक सहायक योगदान नहीं कर पाये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel