22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह आयोजित कर एसडीपीओ को दी विदाई

कसबा

कसबा. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी- टु डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन का तबादला होने के बाद बुधवार को कसबा थाना परिसर में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. इस दौरान मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अंग वस्त्र व फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया. इस विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने की. मंच संचालन सूचित कुमार रोहित्सव उर्फ पप्पू ने किया. इस मौके पर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा कि एसडीपीओ डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के साथ मुझे कम समय ही काम करने का मौका मिला. इस दौरान उनके द्वारा किये गये कार्य सदा ही मेरे जेहन में याद रहेंगे. मौके पर कसबा नगर परिषद के मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने कहा कि स्थानांतरण सर्विस पीरियड में लगा रहता है, लेकिन कभी कभी अपने चेहते अधिकारी के तबादला हो जाने से उदासी का माहौल बन जाता है. यह जीवन का एक हिस्सा है. जिसे सभी को कबूल करना होता है. युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के कार्यों को कसबा सदैव याद रखेंगी. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मलहरीया पंचायत के मुखिया रतेश आनंद ने एसडीपीओ डॉ गुलशन के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर निवर्तमान एसडीपीओ डॉ. गुलशन ने कहा कि कसबा की धरती पर काम करने का अवसर मिला, सभी अधिकारियों का आपार स्नेह भी प्राप्त हुआ. यहां से मेरा स्थानांतरण भले ही हो गया है, लेकिन कसबा हमारे जेहन में ता उम्र जीवंत रहेगा. यहां के लोगों का प्यार हमें सभी क्षेत्रों में मिला. चाहें वह पुलिसिंग व सामाजिक सरोकार का कार्य हो. यहां के लोगों को कभी भूलाया नही जा सकता है. धन्यवाद ज्ञापन वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष बमबम साह ने किया. इस मौके पर समाजसेवी सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, युवा समाजसेवी मिथलेश कुमार यादव उर्फ मिट्ठू यादव, भाजपा नेता संजय कुमार मिर्धा, लड्डू मांझी, अजय यादव, मो शाहिद, नाथु लाल साह, वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार उर्फ बंटू आदि जनप्रतिनिधि सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel