24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2021-22 सत्र के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई

2021-22 सत्र के छात्र-छात्राओं को सत्र 2022-23 के जूनियर छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय परिवार द्वारा संयुक्त रूप से विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया में महाविद्यालय के 2021-22 सत्र के छात्र-छात्राओं को सत्र 2022-23 के जूनियर छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय परिवार द्वारा संयुक्त रूप से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सभी सीनियर छात्र-छात्राओं का सम्मान किया तथा बेस्ट स्टाइलिस सीनियर, बेस्ट कोऑपरेटिव सीनियर आदि अवार्ड भी सीनियर छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग दिया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार महतो ने अपने संबोधन में वर्ष 2025 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को ढेर सारी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. प्राचार्य ने कहा कि आप केवल कृषि स्नातक उत्तीर्ण ही नहीं हैं, बल्कि आप कृषि नवाचार, स्थिरता और समाज सेवा के भी दूत हैं. हमें आप सभी छात्र-छात्राओं पर गर्व है तथा हम दुनिया में आपके प्रभाव को देखने के लिए उत्सुक हैं. विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, कविता पाठ एवं मनोरंजक चुटकुले आदि प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम का मंच संचालन जूनियर छात्र-छात्राओं में साक्षी और सौरभ ने किया. इस अवसर पर छात्रावास अभिरक्षक, छात्रावास अधीक्षक ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने प्रत्येक छात्र-छात्राओं को विदाई संदेश पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel