पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पूर्णिया. दो अगस्त को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की राशि भेजेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बाराणसी से सुबह 11 बजे डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे. इस अवसर पर बापू सभागार, पटना में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें पूर्णिया जिले के किसान सम्मान निधि के लाभुक किसान भी भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के किसान भाग लेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने बताया कि पूर्णिया जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के रूप् में 1,94,939 किसानों के खातें में 39.8 करोड़ निधि का हस्तान्तरण किया जायेगा. अबतक इस कार्यक्रम के तहत 19 किस्तों के माध्यम से राशि सीधे किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं.क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को दो हजार रूपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6000 रूपये मिलते हैं जो सीधे उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं. इस पहल का उद्देशय कृषि योग्य भूमि रखनेवाले छोटे और सीमांत कृषक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. किसानों को 20 वीं किस्त प्राप्त करने के लिए इ-केवाइसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है