प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में चोरी की बाइक व अन्य सामान के साथ दो शातिर ससुर-दामाद को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शातिर मो इसराइल साकिन हरिपूर, अमौर, पूर्णिया का निवासी को अमौर थाना के एएसआई रंजन कुमार ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ झौवारी पंचायत के रामनगर गांव उसके ससुराल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इस चोरी वारदात में शामिल उसके ससुर मो समीन उर्फ समीम ग्राम रामनगर, अमौर, पूर्णिया मौके से फरार हो गया था जिसे बाद में पुलिस ने बाड़ा ईदगाह बाजार में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार शातिर मो इसराइल ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया कि वह अपने ससुराल में रहकर तथा अपने ससुर मो समीन उर्फ समीम के साथ मिल कर क्षेत्र में चोरी का धंधा करता है. पुलिस ने मो समीन उर्फ समीम के घर की तलाशी ली तो उसके घर से चोरी के एक लाल नीला रंग का पम्पिंग सेट, एक बोरा में काला रंग का बिजली तार का बंडल, एक स्प्लेन्डर मोटर साइकिल बीआर 38 एबी 7751 बरामद हुआ है. इस संबंध में एएसआई रंजन कुमार द्वारा अमौर थाना कांड संख्या 320/25 के तहत दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कांड का अनुसंधानकर्ता पुअनि जहांगीर अंसारी को बनाया गया है . गिरफ्तार आरोपित शातिर मो इसराइल व मो समीन उर्फ समीम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है