धमदाहा.मीरगंज थानाक्षेत्र के संझाघाट वार्ड नंबर 3 में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में एक पक्ष के गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए धमदाहा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया मामले को लेकर पीड़िता सुमन देवी ने बताया कि संजीव सिंह , कुंदन सिंह , राजीव सिंह सभी संझाघाट निवासी ने पिस्टल एवं धारदार हथियार लेकर हमला किया. मेरा बेटा अविनाश कुमार को लोहे के रड से मारकर गड्ढा में गिरा दिया तथा सिर में पिस्टल सटाकर बोला जान से मार देंगे . जब हम और मेरी बेटी बचाने गई तो आरोपियों ने कहा कि इसपर पेट्रोल डालकर इसे जला दो . मुझे और मेरी बेटी को धारदार हथियार से मेरा हाथ पैर मुंह जख्मी कर दिया तथा मेरे शरीर पर पेट्रोल डाल दिया . वहीं पीड़िता ने बताया कि दो लाख रुपया मकई बेचकर रखे थे वह भी लूट लिया . वहीं घटना के बाद हल्ला होने पर लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया गया. पीड़िता ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर कुल आठ लोगों को नामजद बनाया है . वहीं इस विषय में मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन मिला है. जांच की जा रही है. उसके बाद विधिसम्मत कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है