23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार अगस्त तक शत-प्रतिशत चावल जमा नहीं करने वाले पैक्सों पर होगी प्राथमिकी

धान की खरीदारी के बाद चावल (सीएमआर) आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्स पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी.

धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये सख्त निर्देश

आपूर्ति में विफल राइस मिलरों को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश

पूर्णिया. धान की खरीदारी के बाद चावल (सीएमआर) आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्स पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि पैक्स द्वारा शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति किये गये धान को उनसे टैग किये गये मिलर को उपलब्ध नहीं कराये जाने कि स्थिति में उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. सोमवार को प्रज्ञान सभागार में आयोजित धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम अंशुल कुमार ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में सीएमआर उठाव की विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में अभी भी 71 लॉट सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने के लिए लंबित है. जिला पदाधिकारी ने इसपर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को 4 अगस्त तक शत प्रतिशत सीएमआर का उठाव सुनिश्चित करने का निदेश दिया है. उन्होने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय 4 अगस्त 2025 तक शत प्रतिशत सीएमआर का उठाव नहीं होन पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि वैसे सभी पैक्स जिनके द्वारा मिलर को धान उपलब्ध नहीं कराया गया है, उनके कार्यकारणी को नोटिस निर्गत कर शत प्रतिशत अधिप्राप्ति किए गए धान संबंधित मिल को उपलब्ध कराने के लिए दबाव डालें. जिस भी संबंधित पैक्स के द्वारा शत प्रतिशत अधिप्राप्ति किए गए धान को उनसे टैग किए गए मिलर को उपलब्ध नहीं कराए जाने कि स्थिति में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. यदि संबंधित मिलर द्वारा 4 अगस्त 2025 तक शत प्रतिशत सीएमआर की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं करने वाले संबंधित मिलर को काली सूची में डालने के लिए जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम पूर्णिया को निदेश दिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि लंबित सीएमआर से संबंधित पैक्स एवं मिलों का लगातार निरीक्षण कर शत प्रतिशत सीएमआर का उठाव सुनिश्चित करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel