धमदाहा. मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत के कजरा नवटोलिया वार्ड नंबर 14 निवासी राजो शर्मा ने मीरगंज थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पीड़ित राजो शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 8 बजे जमीन विवाद को लेकर रवि शर्मा, रामदेव शर्मा और चंदन शर्मा तीनों निवासी कजरा नवटोलिया, रंगपुरा दक्षिण पंचायत ने मिलकर उनके घर पर आकर जान से मारने की नीयत से गालीगलौज करते हुए कहा देसी कट्टे से उनके दरवाजे पर एक फायरिंग की और आंगन में घुसकर सीधे उन पर गोली चला दी।. इसमें राजो शर्मा बाल-बाल बच गए और जान बचाकर घर से भागे. गोली चलने की आवाज सुनकर जब आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी मौके से धमकी देते हुए भाग निकले. उन्होंने जाते-जाते कहा कि आज तो बच गया, लेकिन कल जान से मार देंगे. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई . वहीं मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह के पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आवेदन मिला है. जांच पड़ताल की जा रही है .उसके बाद मामला दर्ज कर कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है