24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुड्डू मियां हत्याकांड के गवाह पर दिनदहाड़े फायरिंग, बाल-बाल बचे

बाल-बाल बचे

पुलिस ने घटनास्थल से की एक खोखा बरामद

पूर्णिया. चर्चित गुड्डू मियां हत्याकांड के गवाह पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की. हालांकि युवक ने छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी पुलिस को दी. गोली की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर मधुबनी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी यादव टोला स्थित गुड्डू पोखर के पास हुई. पीड़ित युवक केनगर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मोहमद मोबिन के पुत्र हसन राजा है, जो वर्तमान में मधुबनी सिंगोली में रहता है. गोलीबारी की घटना तब हुई जब हसन राजा कपड़ा लेकर घर लौट रहा था. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की तहकीकात की. इस मामले में पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.घटना के बाद प्रभारी सदर एसडीपीओ वन सह ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल, मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद समेत पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित युवक से पूछताछ की.घटनास्थल से थोड़ी दूर एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाला गया है. मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अबतक पीड़ित के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में पीड़ित युवक के मामा मोहमद आवेश ने बताया कि हसन राजा भट्ठा बाजार कपड़ा खरीदने के लिए गया था. कपड़ा खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था,इसी दौरान यादव टोला के तरह से आ रही स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार गुड्डू मियां हत्या कांड के आरोपी छोटू यादव, राहुल सिन्हा, कुणाल झा, सोनू समेत गुड्डू पोखर के पास बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन डर के मारे हसन राजा बाइक नहीं रोका और भागने लगा. इसी दौरान पीछे से गुड्डू मियां हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल सिन्हा ने जान से मारने की नियत से पीछे से गोली चला दी. युवक ने छिपकर किसी तरह जान बचाई और घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी.

कब हुई थी गुड्डू मियां की हत्या

गौरतलब है कि 29 जुलाई 2021 को मधुबनी थाना क्षेत्र के सिंगरौली निवासी सह जमीन कारोबारी गुड्डू मियां को स्थानीय धोबिया टोला में आधे दर्जन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया गया था.तब इस हत्या कांड की शहर में काफी चर्चा रही थी.मृतक के बड़े भाई ओवेश आलम के फर्द बयान पर मधुबनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.इस हत्या कांड में नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. इसी मामले में हसन राजा चश्मदीद गवाह बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel