कसबा. एक दर्जन डाकेजनी मामलों का वांछित कुख्यात डकैत बेचन पासवान समेत चार अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल में डीआइयू टीम, कसबा पुलिस एवं अन्य थानों की पुलिस ने कसबा थानाक्षेत्र के मोदीबाड़ी चौक पर घेराबंदी की और डकैती की योजना बनाते चार अपराधी को मौके पर दबोच लिया. हालांकि इस दौरान एक अपराधी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, 7.65 एमएम की दो जिंदा कारतूस एवं दो मोटरसाइकिल बरामद की. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेचन पासवान ,रोहित कुमार दोनों साकिन गढ़िया बलुआ, ज्योतिष चंद्र दास साकिन बालू टोल सभी थाना केनगर, पूर्णिया तथा कृष्णा कुमार, बनैली गांव कसबा थाना के रूप में हुई. सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि गिरफ्तार बेचन पासवान पर केनगर थाना में नौ मामले, सदर थाना, सदर मुफस्सिल व कसबा थाना में एक-एक आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि छापामारी दल में कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार, सरसी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, केनगर थानाध्यक्ष नवदीप गुप्ता, जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, कसबा थाना की पुअनि निशा कुमारी, जलालगढ़ थाना के पुअनि शिवम् कुमार, सिपाही छोटू कुमार, मनीष कुमार व चौकीदार आशीष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है