पूर्णिया. जमीन में टाटी लगाने के विवाद में एक पक्ष के हमले में एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना केनगर थाना क्षेत्र के मुगलटोली में हुंई. घटना के संबंध में हमले में घायल महिला मुगलटोली निवासी शेख अजीमुद्दीन की पत्नी रौशन खातून द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में महिला द्वारा कहा गया है कि वह अपने जमीन पर टाटी लगा रही थी इसी दौरान गांव के ही मो.करीम, मो.जाकिर, मो.तजाकीर, मो.आरजू, मो.तबरेज, मो.परवेज, मो.सबरेज, मो.राजू, मो.शकीम, मो.अनस एवं मो.जावेद लाठी, रड, दबिया, भाला लेकर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. इसी दौरान उसके सर पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बीच बचाव करने उसका देवर मो.मुजम्मिल एवं मो.राजू एवं पति पहुंचे तो उनलोगों को भी लाठी रड से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. हमले में जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. महिला द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों पर कार्रवाई का निवेदन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है