22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरसेला से वीरपुर तक नयी रेल लाइन को जल्द मिलेगी मंजूरी, सर्वे पूरा

सर्वे पूरा

सांसद का प्रयास लाया रंग

– संसद में सांसद पप्पू यादव के सवाल पर रेलमंत्री ने दिया अपना वक्तव्य

पूर्णिया. संसद के मानसून सत्र में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा पूछे गये अतारांकित प्रश्न के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में प्रस्तावित नयी रेल परियोजनाओं को लेकर अहम जानकारी दी है. सांसद ने सवाल किया था कि क्या कुर्सेला-बिहारीगंज और किशनगंज-जलालगढ़ के बीच नयी रेल लाइन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर निविदाएं आमंत्रित की गयी हैं और बिहारीगंज से वीरपुर के बीच नयी रेल लाइन के सर्वे की स्थिति क्या है ?

रेल मंत्री ने बताया कि कुर्सेला-बिहारीगंज (58 किमी) और जलालगढ़-किशनगंज (51.87 किमी) रेल लाइनें वर्ष 2008-09 के बजट में शामिल की गयी थीं, लेकिन कम यातायात अनुमान के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा सका. हालांकि, हालिया वर्षों में इन दोनों परियोजनाओं के पुनर्जीवन को लेकर कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही बिक्रमशिला-कटरिया रेल परियोजना की मंजूरी के बाद कुर्सेला–बिहारीगंज लाइन अब एक परिचालनिक आवश्यकता बन गयी है. इसीलिए इन परियोजनाओं को अब शुरू करने का निर्णय लिया गया है. वहीं बिहारीगंज से मुरलीगंज, त्रिवेणीगंज, जदिया, भीमनगर होते हुए वीरपुर तक नयी रेल लाइन की योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है. मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. अब इस परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए नीति आयोग, वित्त मंत्रालय और राज्य सरकार समेत अन्य हितधारकों के साथ परामर्श प्रक्रिया जारी है. रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि रेलवे परियोजनाओं को केवल यातायात अनुमानों के आधार पर नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक महत्व, अंतिम छोर तक संपर्क, परिचालनिक ज़रूरत, जनप्रतिनिधियों की मांग और निधियों की उपलब्धता जैसे कई मापदंडों पर जांचने के बाद स्वीकृति दी जाती है. सांसद पप्पू यादव ने इस जवाब को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सीमांचल और कोसी क्षेत्र के विकास के लिए रेल कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस रेल परियोजना को जल्द से जल्द मंजूरी देकर धरातल पर उतारा जाए, ताकि सीमावर्ती इलाके के लोग भी मुख्यधारा से जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित पड़ी रेल परियोजनाएं अब गति पकड़ रही हैं. जनता को जल्द ही नई रेल लाइन की सौगात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel