24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलौरी बाइसपास पर पलटा गैस टैंकर, रिसाव से मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड व पुलिस ने संभाला मोर्चा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 बेलौरी बाइपास स्थित पनोरमा सिटी के समीप सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 बेलौरी बाइपास स्थित पनोरमा सिटी के समीप सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गैस लोडेड टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में चालक बाल-बाल बच गया. टैंकर से धीरे-धीरे गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, गैस टैंकर पूर्णिया से गुलाबबाग की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने एक महिला व बच्चे को बचाने के प्रयास में अचानक स्टीयरिंग मोड़ा, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम, एसआई मनीलाल बैठा, एसआई नितिन कुमार, राजा बाबू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के लिहाज से तुरंत सड़क पर यातायात को रोक दिया गया . करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. साथ ही स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी गई. इधर, अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रिसाव को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय शुरू कर दिए. पूरे इलाके में किसी भी संभावित विस्फोट या आगजनी से बचाव के लिए सतर्कता बरती गयी. बिजली भी बंद करवा दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर चालक सतर्कता नहीं दिखाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील गैस लोड थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel