पूर्णिया. रविवार की शाम करीब दो घंटे में हुई रिकॉर्ड 115 एमएम बारिश के बाद शहर के टैक्सी स्टैंड रोड स्थित पतंजलि मेगास्टोर के गोदाम में अचानक पानी घुस गया. इससे मेगास्टोर में रखा 40 लाख का माल बर्बाद हो गया. संचालक इंजीनियर सुधीर राज ने बताया कि वे रोजाना की तरह मेगास्टार में थे, कि अचानक बहुत तेज बारिश शुरू हो गयी और दो घंटे तक मूसलाधार बारिश होती रही. इसके चलते मेगास्टोर में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही हरिद्वार से 50 से 60 लाख का माल ट्रक से पहुंचा था. इसमें से कुछ माल मेन स्टोर में जबकि आधे से अधिक माल गोदाम में ही था. गोदाम में बारिश का पानी भर जाने से इसमें रखा, आटा, चावल, बेसन, सत्तू, साबुन, तेल समेत कई दूसरे प्रोडक्ट पूरी तरह बर्बाद हो गये. गोदाम में रखा करीब 40 लाख का माल पूरी तरह बर्बाद हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है