– 75 फीसदी उपस्थिति को सख्ती से लागू करायेगा पूर्णिया विवि पूर्णिया. सत्र 2025–2029 में सीमांचल के 34 कॉलेज में 28 जुलाई से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षा शुरू होगी. पूर्णिया विवि की ओर से कक्षा शुरू करने की तिथि पूर्व निर्धारित है. पूर्णिया विवि ने 75 फीसदी उपस्थिति को भी सख्ती से लागू करने का मन बनाया है. पहली मेरिट लिस्ट पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 25983 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. कला संकाय में 20413, वाणिज्य संकाय में 958 और विज्ञान संकाय में 4612 नामांकित हुए हैं. दूसरी मेरिट लिस्ट 12 अगस्त को देने का लक्ष्य है. द्वितीय मेधा सूची में शेष बचे निम्न अंक वाले छात्र छात्राओं को मौका दिया जाएगा. जिन विद्यार्थियों ने प्रथम मेधा सूची में चयनित होने के बाद जिस भी कारण से नामांकन नही लिया है उन्हें द्वितीय मेधा सूची से बाहर रखा जायेगा. द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात समर्थ पोर्टल खोला जाएगा, जिसमे विद्यार्थी अपने ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे. ऐसे विद्यार्थी जो नामांकन हेतु अप्लाई नहीं कर सकें हैं, वे भी द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात नामांकन हेतु फ्रेश अप्लाई कर सकेंगे. अलहाज नईमुद्दीन शाहीदी कॉलेज, निस्ता, कटिहार में कला और वाणिज्य संकाय में तथा सीमांचल डिग्री कॉलेज, कटिहार में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में सत्र 2025 2029 में नामांकन हेतु द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात फ्रेश अप्लाई किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है