23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौने तीन घंटे झाड़-फूंक के फेर में पड़ने से सर्पदंश पीड़ित नानी-नातिन की हुई मौत

डहरिया आदिवासी जमैया टोल वार्ड संख्या 10 में बीती रात्रि करीब दो बजे सर्पदंश से 40 वर्षीय एक महिला और उसकी छह वर्षीय नातिन की मौत हो गयी.

गणेशपुर पंचायत के डहरिया आदिवासी जमैया टोला वार्ड संख्या 10 की घटना

केनगर. कृत्यानंद नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के डहरिया आदिवासी जमैया टोल वार्ड संख्या 10 में बीती रात्रि करीब दो बजे सर्पदंश से 40 वर्षीय एक महिला और उसकी छह वर्षीय नातिन की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ग्रामीण बाली हांसदा की पत्नी अपनी छह वर्षीय नातिन आरोही किस्कू के साथ घर में सो रही थी. रात्रि करीब दो बजे सर्पदंश के तुरंत बाद पीड़ित महिला और उसकी नातिन ने शोर मचाया, जिससे घर के लोग जमा हो गये. फिर इलाज में ले जाने के बजाय दोनों का झाड़-फूंक शुरू हुआ. करीब पौने तीन घंटे बीतने के बाद हालत बिगड़ती देख घबराये परिजन दोनों सर्पदंश रोगी को आनन-फानन में लेकर जीएमसीएच पूर्णिया की ओर निकले, जहां रास्ते में ही सुबह करीब पांच बजे नानी और नातिन की मौत हो गयी. दोनों शवों को घर लाया गया. सूचना पर केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. मुखिया अंजनी कुमार पासवान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और अंत्येष्टि कर्म के लिए अपनी ओर से पांच हजार रुपये सहयोग स्वरूप दिया. ग्रामीण पवन यादव, भोला यादव, पूर्व समिति रामलाल मुर्मू एवं वार्ड सदस्य दिलीप हांसदा आदि ने अंधविश्वास में दो जानें चली जाने पर चिंता जतायी. इधर घटना के बाद मृतकों के घर एवं बस्ती में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel