22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चे की पिटाई का विरोध करने पर मारपीट, आधा दर्जन परिजन घायल

बच्चे के साथ मारपीट का विरोध करने पर पड़ोसियों ने बच्चे के आधे दर्जन परिजनों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महराजपुर पंचायत अंतर्गत रानीबाड़ी में रविवार की दोपहर बच्चे के साथ मारपीट का विरोध करने पर पड़ोसियों ने बच्चे के आधे दर्जन परिजनों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों का इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है. घायलों में मो आरिफ, अब्दुल कलाम, मो युशूफ, फरीजा खातून आदि शामिल हैं. घायलों ने बताया कि कुछ परिजनों का नाम बिना जानकारी दिये एक मामले की गवाही में दे दिया था जिस कारण हमलोगों को बार बार कोर्ट बुलाया जा रहा था. इसी बात को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था. आज मेरे घर का एक बच्चा खेलने के दौरान उसके घर चले गया. उसी आक्रोश में उनलोगों ने बच्चे के साथ मारपीट कर दी जिससे बच्चे के शरीर पर जख्म के निशान उभर आये. जब हमलोग उससे पूछने गये तो मो सत्तार सहित सभी ने मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद हमलोग इलाज कराने अस्पताल आये हैं. इस मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि उक्त मामले में दोनों पक्षों से आवेदन मिला है, मामले की जांच कर जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel