24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम इंटर्नशिप योजना से युवाओं को आच्छादित करने के लिए हेल्पडेस्क

हेल्पडेस्क पर आवेदन करने पर किया जा रहा जागरूक

– नगर परिषद कार्यालय में हेल्पडेस्क पर आवेदन करने पर किया जा रहा जागरूक प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन के लिए बनमनखी नगर परिषद कार्यालय में हेल्पडेस्क बनाया गया है. शनिवार को योजना पर जागरूकता व आवेदन प्रक्रिया को लेकर नगर परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गई.बैठक में नप ईओ आदित्य कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शिक्षित युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष तक के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को अवसर प्रदान करना है .वहीं उन्होंने कहा कि योजना के तहत 21 से 24 वर्ष तक के युवाओं को रोजगार के माहौल में एक साल तक प्रशिक्षण मिलेगा. पीएम इंटर्नशिप योजना में भाग लेने वाले युवाओं को एक वर्ष तक नौकरी के माहौल में काम करने का मौका मिलेगा. इससे वह अपने क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव व कौशल प्राप्त करेंगे.इस दौरान उन्हें प्रत्येक माह पीएम इंटर्नशिप के लिए 5000 की मासिक सहायता दी जाएगी और एकमुश्त 6000 समेत कुल 66 हजार रुपये की सहायता सरकार देगी. इसके अलावा चयनित लाभार्थियों को बीमा कवरेज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि पीएम इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है.इसमें शैक्षणिक योग्यता के रूप में माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक, आइटीआइ ,पॉलिटेक्निक डिप्लोमा बीए ,बीएससी ,बीकॉम, बीफार्मा आदि धारकों को पात्र माना गया है. जो युवाओं को मूल्यवान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है.यह योजना युवाओं को शैक्षिक ज्ञान व वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच का अंतर पाटने का अवसर देती है जिससे वह भविष्य में अधिक सक्षम व सशक्त बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel