प्रतिनिधि, बीकोठी. बड़हराकोठी अस्पताल परिसर में सांस्कृतिक निधि से लगा हाइमास्ट एलईडी लाइट छह माह से खराब पड़ा हुआ है. 16 मीटर ऊंची लाइट में 150 डब्लू एक्स 8 एलइडी बल्ब लगे हैं. लाइट बंद होने से अस्पताल परिसर अंधेरे में डूबा रहता है. बासुदेवपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति बिजेन्द्र कुमार गुप्ता, बासुदेवपुर पंचायत के उप मुखिया मनीष कुमार उर्फ मनोज दास तथा मरीज विक्की साह, मो.सद्दाम, किशोर कुमार, प्रभाकर शर्मा, झलिया देवी सुनिता देवी ने बताया कि अस्पताल परिसर में हाइमास्ट लाइट की सख्त आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है