24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम की गुणवत्ता नहीं मिली, तो होगी सख्त कार्यवाही : बीडीओ

15वीं वित्त योजना से छठ घाट के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी के बाद विभाग ने कार्य पर रोक लगा दी है.

छठ घाट निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर बीडीओ ने करायी जांच

जलालगढ़. 15वीं वित्त योजना से छठ घाट के निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी के बाद विभाग ने कार्य पर रोक लगा दी है. जलालगढ़ प्रखंड के सरसौनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात स्थित डिहिया ग्राम में छठ पोखर में घाट का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कंक्रीट व छड़िया की जगह सिर्फ ईंट बिछाकर सीढ़ीनुमा ढलाई के लिए स्टेप तैयार किया जा रहा है. इस कार्य के अभिकर्ता सरसौनी पंचायत के सचिव विकास कुमार हैं. कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने असंतोष व्यक्त किया. बीडीओ ममता कुमारी के आदेश पर कनीय अभियंता रंधीर कुमार ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसकी रिपोर्ट तैयार कर बीडीओ को दी. कनीय अभियंता ने बताया कि 15वीं वित्त योजना से इस काम को करीब 10 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. वहीं बीडीओ ममता कुमारी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य नहीं किये जाने की जानकारी मिलते ही कनीय अभियंता को जांच का आदेश दिया गया. बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है कि पूर्व का जो काम किया गया है, उसे हटाकर नए सिरे से मानक अनुरूप कार्य करना है. वहीं इसका निर्देश अभिकर्ता सह पंचायत सचिव को भी दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि आदेश के बाद काम की गुणवत्ता नहीं मिली तो सख्त कार्यवाही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel