23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी-सीमांचल के 17 केंद्रों पर 2 जून से होगी इग्नू की परीक्षा

दूरस्थ शिक्षा विशेषज्ञ व पूर्व डीन प्रो. गौरीकांत झा ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2025 की सत्रांत परीक्षा 02 जून से 11 जुलाई तक दोनों पालियों में आयोजित होगी.

पूर्णिया. दूरस्थ शिक्षा विशेषज्ञ व पूर्व डीन प्रो. गौरीकांत झा ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2025 की सत्रांत परीक्षा 02 जून से 11 जुलाई तक दोनों पालियों में आयोजित होगी. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के अंतर्गत इस वर्ष 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें पूर्णिया प्रक्षेत्र में 11 महाविद्यालयों पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज, कटिहार, एमजेएमएम कॉलेज, कटिहार, अररिया कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज, फारबिसगंज कॉलेज, कलावती डिग्री कॉलेज, रानीगंज, एमएलआर्य कॉलेज, कसबा, एमएचएएनडी कॉलेज, ठाकुरगंज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय एवं जीएलएम कॉलेज, बनमनखीको परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. वहीं कोसी प्रक्षेत्र में 6 महाविद्यालयों एमएलटी कॉलेज, सहरसा , एमएचएम कॉलेज, सोनबरसा राज, सहरसा , केपी कॉलेज, मुरलीगंज , टीपी कॉलेज, मधेपुरा , बीएसएस कॉलेज, सुपौल , कोशी कॉलेज, खगड़िया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. प्रो. गौरी कान्त झा ने बताया कि विद्यार्थी इग्नू के वेबसाइट पर जाकर अब बिना विलंब शुल्क के 28 अप्रैल, 2025 तक अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं . जिन परीक्षार्थियों ने अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केन्द्र पर अब तक जमा नहीं किया है, वे 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केन्द्र पर जमा कर दें . जिस कोर्स का परीक्षाफल, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक प्रकाशित नहीं हो सकेगा, वे भविष्य की असुविधा के मद्देनजर बिना प्रतीक्षा किए शेष बचे हुए पेपर के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel