23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्वाचन के बहिष्कार की बात करना गलत

पूर्णिया

पूर्णिया. भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति सदस्य सरिता राय ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव द्वारा आम जनता समेत एक वर्ग विशेष के मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पर संविधान को खत्म करने की बात कहना गलत है. श्रीमती राय ने कहा है कि विरोधी दल के नेता जिस तरह निर्वाचन के बहिष्कार की बात करते हैं वह निश्चित रूप में संविधान का उल्लंघन माना जाएगा. यहां जारी बयान में उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति बिहार के निवासी हैं उन्हें किसी भी तरह की संबंधित प्रपत्र में दस्तावेज देने में कोई परेशानी नहीं हो रही है लेकिन जानबूझकर विपक्ष द्वारा एक सोची समझी राजनीति के तहत लगातार इस संदर्भ में बेवजह का आंदोलन कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सरकार के विरुद्ध एक माहौल तैयार करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा है कि आम जनता सजग है जो जानती है क्या सही है और क्या गलत है. अगर विपक्ष को इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मतदाता सूची में नाम विलुप्त होने पर आपत्ति है तो जिला प्रशासन द्वारा दलों को उपलब्ध करायी गयी विलोपित नाम की सूची की जांच कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel