रूपौली. जदयू प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को किया गया. इस मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. जबकि सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार, मंच संचालन जदयू नेता पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती कर रहे थे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार ने सभी जदयू पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया. साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम अवाम को जागरूक करने पर जोर दिया. बैठक को जदयू जिला महासचिव संजय मंडल ,अर्जुन मंडल , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कलाधर मंडल ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है