केनगर. प्रखंड के ई किसान भवन के प्रागंण में युवा जदयू ने युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने की. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर कुणाल कुमार चौधरी उपस्थित रहे, वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पार्षद सदस्य सुनील मेहता ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया. मुख्य वक्ता कुणाल चौधरी ने संगठन में युवाओं की महती भूमिका पर प्रकाश डाला. श्री कुणाल ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ उसकी युवा इकाई है. मुख्य विंग और युवा इकाई में सामंजस्य हर हालत में आवश्यक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और धमदाहा में मंत्री लेशी सिंह ने जो कार्य किए हैं उसे कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुंचाना है. मुख्यमंत्री ने समाज के हर जाति वर्ग को लेकर काफी काम किया है. युवा और अल्पसंख्यकों के लिए किये गये कार्यों पर विस्तारपूर्वक जोर दिया. वरिष्ठ जदयू नेता सुनील कुमार मेहता ने नीतीश शासनकाल से पूर्व बिहार की हालत पर मुख्य रूप से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहले जो शासन था उसका लोगों के उत्थान और कार्यों से कोई लेना-देना नहीं था.पूर्व में भय का माहोल था. यह माहौल हमारे नेता नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद पलटा है. युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने सबों से इकट्ठे होकर चुनाव में जुटे रहने के संकल्प को दोहराया. कहा कि सब युवा एकमेव स्वर में गांव गांव गली पहुंचकर मुख्यमंत्री और मंत्री लेशी सिंह के कार्यों से आमजनों को अवगत करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है