कसबा. घोड़दौड़ पंचायत के गढ़बनैली हटिया स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को नंदी महाराज की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई. कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ हुई और काली बाड़ी स्थित काली मंदिर के तालाब पहुंची. जहां आचार्य कार्तिक पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरा गया. हर हर महादेव, नंदी महाराज की जय, बोल बम और जय श्री राम का जयघोष करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे और नंदी महाराज का जलाभिषेक किया गया.आचार्य ने धार्मिक अनुष्ठान कराया. पूजन, हवन और आरती के बाद मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस मौके पर 48 घंटे का अष्टयाम भी रखा गया है. कलश यात्रा में पूर्व विधायक प्रदीप दास, घोड़दौड़ पंचायत के मुखिया लक्ष्मण सिंह, भाजपा नेता राजेश यादव, पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह, आबिद आलम भी शामिल हुए. वहीं कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए रामानंद विश्वास, पंचानंद विश्वास, पवन भगत, राजेश भगत, राजीव साह, सौरव राय, अमित ठाकुर, माधव राव सिंधिया, मनीष रंजन, संजय भगत, नीरज विश्वास, राजीव सोनी, प्रेम वर्णवाल, ब्रजेश मालाकार, सतीश यादव आदि तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है