पूर्णिया. जदयू के जिला प्रवक्ता उपेंद्र कुमार सिंह ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन एवं निशक्तता पेंशन के लिए प्रति माह लाभार्थी को मिलने वाली राशि 400 रुपये से बढ़कर जुलाई 2025 से 1100 रुपये प्रति माह किए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बिहार सरकार द्वारा पेंशन राशि को सम्मानजनक रूप से लगभग तीन गुणा बढ़ाये जाने से इसके पात्र लाभुकों को काफी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है