23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: ये बिहार है भैया! भू माफियाओं ने नदी पर बना दिया निजी पुल, कारण जान रह जायेंगे हैरान

Bihar Land Mafia Video: बिहार में भू माफियाओं ने कुछ ऐसा कांड कर दिया है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. आइये जानते हैं कैसे जमीन का भाव बढ़ाने के लिए कुछ माफियाओं ने षडयंत्र किया.

Bihar Land Mafia Video: बिहार के पूर्णिया में भू माफियाओं के कारनामों की खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के रहमतनगर में कारी कोसी नदी पर माफियाओं ने प्राइवेट पुल बनवा दिया. इसका निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस पुल के बनाये जाने की भनक नगर निगम को भी नहीं लगी. इस पुल को बनवाने के पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है. इन लोगों ने निजी पुल इसलिए बनवाया ताकि जमीन का भाव बढ़ सके. जमीन की कीमतों में कई गुना इजाफा हो सके.

देखें Video :

विरोध के बाद लौटना पड़ा

स्थानीय लोगों की मानें तो जमीन माफियाओं ने इन जमीनों को बहुत सस्ते दाम में खरीदा और पुल का निर्माण कराया. उनकी योजना थी कि पुल बनवाकर लोगों में यह बात पहुंचे की सरकार इस इलाके में किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेगी. इससे सस्ते दाम में खरीदी गई जमीन की कीमत बढ़ जाएगी और वो कई गुना मुनाफा कमा लेंगे.

इस मामले पर नगर कमिश्नर का कहना है कि नदी पर पुल बनाये जाने की कोई योजना नगर निगम के पास नहीं है. इस बारे में जानकारी हासिल करने के बाद कार्रवाई होगी. इसके बाद जब जेसीबी पुल को तोड़ने पहुंची तो लोगों ने विरोध किया और नगर निगम की टीम को बिना तोड़े ही वापस लौटना पड़ा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: Bihar: कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के नजदीक मिली सैकड़ों शराब की बोतलें, कुछ दूर पर बैठते हैं SP, चुप्पी पर उठ रहे सवाल

इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel