23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 भूस्वामियों को मिला 4.62 करोड़ रुपये का मुआवजा

पूर्णिया एयरपोर्ट

पूर्णिया एयरपोर्ट

डीएम की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पूर्णिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पूर्णिया एयरपोर्ट परियोजना की वर्तमान स्थिति, भूमि अधिग्रहण की प्रगति, विद्युत आपूर्ति से संबंधित कार्य और सड़क निर्माण की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में भू अर्जन तथा मुआवजा राशि के भुगतान की समीक्षा की गयी. इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 भूमि मालिकों को 4 करोड़ 62 लाख रुपये का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है. इन भूमि मालिकों ने अधिग्रहित भूमि के बदले मिले मुआवजे पर हर्ष व्यक्त किया है. शेष भूमि मालिकों को भुगतान की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है.

10 अगस्त तक चहारदीवारी का कार्य पूरा

समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पूर्णिया द्वारा बताया गया कि अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग को जोड़ने वाली सड़क का काम 10 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. इसी के साथ, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग पूर्णिया ने भी आश्वस्त किया कि पूर्णिया एयरपोर्ट की चहारदीवारी का कार्य भी 10 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा.

सड़कों की मरम्मत का काम जारी

इस दौरान, जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया कि पूर्णिया एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सभी सड़कों की मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य में गति लाने का निर्देश दिये ताकि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel