पूर्णिया. साहित्यकारों ने चर्चित गीतकार, गजलकार, एवं छंद-शिरोमणि कहे जाने वाले बाबा वैद्यनाथ झा की सातवीं काव्य कृति ‘मैं सरस गीत गाऊंं’ का लोकार्पण किया. यहां आयोजित लघु कवि-गोष्ठी में कवि-साहित्यकार मांगन मिश्र मार्तण्ड, हिंदी-मैथिली के कवि-उपन्यासकार गंगेश पाठक, लोकगीत के सशक्त-हस्ताक्षर कहे जाने वाले पंडित चन्द्रशेखर झा, तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद् के संस्थापक कवि कैलाश बिहारी चौधरी एवं अधिवक्ता,समाजसेवी एवं कवि डाॅ श्याम मोहन झा ने किया. समारोह का संयोजन डाॅ हीरा प्रियदर्शिनी ने किया था. इस मौके पर कवि-गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं का पाठ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है