पूर्णिया. विशिष्ट शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर विशिष्ट शिक्षकों के वेतन का निर्धारण जल्द से जल्द करने की मांग की है. उन्होंने यह मांग मेल के माध्यम से भेजकर की है. श्री भदौरिया ने बताया कि वे सभी नियोजित शिक्षक से राज्यकर्मी के रूप में विशिष्ट शिक्षक बनें हैं विशिष्ट शिक्षक नियमावली में विशिष्ट शिक्षकों को नियोजित शिक्षक के रूप में पा रहे वेतन का वेतन संरक्षण का लाभ मिलना है. लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अब तक नही हुआ है. जिस कारण उन्हें प्रति माह 10 से 15 हजार रुपये कम प्राप्त हो रहे हैं. इससे शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. श्री भदौरिया ने अपर मुख्य सचिव से विशिष्ट शिक्षकों की समस्याओं को जल्द दूर करने का अनुरोध करते हुए सेवा निरंतरता का लाभ देने एवं सेवानिवृत्ति की अवधि को बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है