पूर्णिया. आगामी 9 अगस्त से राजगीर में शुरू हो रहे एशिया रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के आयोजन में पूर्णिया के मनीष कुमार मिंज का चयन एक स्वयंसेवक के रूप में हुआ है. यह एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है जिसमें विभिन्न एशियाई देशों की टीमें भाग लेगी. इस दफा विभिन्न देशों की लगभग 16 टीमों के भाग लेने की संभावना है. बताते चलें कि खेल के आयोजन को सुचारू रूप से चलाने जैसे खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए व्यवस्था, मैदान को तैयार करना और अन्य आवश्यक कार्यों में स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. पूर्णिया झीलटोला निवासी मनीष कुमार मिंज के लिए इस आयोजन में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करना एक अच्छा अवसर है. जिससे उन्हें खेल के आयोजन और रग्बी फुटबॉल के बारे में जानने का मौका मिलेगा. यह एक महत्वपूर्ण खेल आयोजन है. पूर्णियां रग्बी फुटबॉल सचिव शुभम आनंद ने बताया कि बिहार रग्बी फुटबॉल सचिव पंकज कुमार ज्योति बिहार के विभिन्न जिलों के बच्चों को लगातार प्रमोट कर रहे हैं. उन्होंने उनके प्रति अपना आभार भी प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है