श्रीनगर. थानाक्षेत्र के खोखा दक्षिण पंचायत अंतर्गत केरानी बाड़ी गांव में बीते 25 जुलाई को पुराने आपसविवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष की और से कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने एक पक्ष रबिया देवी के लिखित आवेदनपर थाना कांड संख्या पचासी 2025 के तहत कुल ग्यारह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर इस कांड के तहत मुख्य नामजद प्राथमिकी अभियुक्त लक्ष्मण महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .वहीं थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष नेहा रानी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 87.2025 के तहत कुल तेरह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है . जानकारी के अनुसार बीते 25 जुलाई को अखिलेश महतो एवं लक्ष्मण महतो के बीच पुरानी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. एक पक्ष की रवीया देवी का आरोप है कि गालीगलौज करने का विरोध करने पर लक्ष्मण महतो मेरे पति को मारपीट करने लगा. बचाव को पहुंचे मुझे और ननद पिंक देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की नेहा रनी ने अखिलेश महतो समेत कुल तेरह लोगों को नामजद किया है, थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन आया है .मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है