23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शारीरिक गुलामी से कहीं ज्यादा खतरनाक मानसिक गुलामी : संदीप मानकर

पूर्णिया

पूर्णिया. मंगलवार को बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क पूर्णिया इकाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन संस्थापक आंबेडकर सेवा सदन सह बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिला अध्यक्ष शंभू प्रसाद दास ने किया. मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामशरण यादव और विशिष्ट अतिथि किसान नेता अनिरुद्ध मेहता उपस्थित थे. राष्ट्रीय प्रभारी बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के प्रशिक्षक संदीप मानकर ने कहा कि शारीरिक गुलामी से कहीं ज्यादा खतरनाक मानसिक गुलामी होती है. शारीरिक गुलाम आजाद हो सकता है, परंतु मानसिक गुलामों को आजाद करना कठिन हो जाता है. अत: मानसिक गुलामी को समाप्त करने में बहुत समय लग जाता है. देश में समता, स्वतंत्रता,बंधुता और न्याय को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयत्नशील बने रहने की जरूरत है.जे पी सेनानी मंच के जिला अध्यक्ष प्रेम किशोर सिंह ने कहा कि हमें क्रांतिकारी विचारों को अपनाते हुए भ्रष्ट व्यवस्थाओं को जड़ मूल से खत्म करने के लिए बौद्धिज्म विचारों को अपनाने की महती आवश्यकता है. भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत के सभी लोगों को मान- सम्मान मिले, इसके लिए हमें समानता के सिद्धांतों को अपनाना होगा. सभा को संबोधित करने वालों में प्रोफेसर रामशरण यादव, हरिलाल पासवान, बबलू गुप्ता, रंजीत पासवान, अनिरुद्ध मेहता किसान नेता, शंभू प्रसाद दास संस्थापक अम्बेडकर सेवा सदन, पूर्णकालिक महेंद्र कुमार बौद्ध मुख्य रूप से शामिल थे. इस मौके पर प्रदीप पासवान, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ,ई सुरेश प्रसाद शर्मा, ईपीएन सिंह, राजेन्द्र पासवान नवबौद्ध संगठन पूर्णिया, प्रवेश कुमार रजक,मो सहबाज, डॉ जय-जय राम यादव (यादव महासभा पूर्णिया), दीपनारायण पासवान बामसेफ, दिनेश शर्मा, दिनेश प्रसाद दास मजदूर नेता, कृष्णदेव यादव, विनोद कुमार यादव, उमेश चन्द्र शर्मा, उपेंद्र दास, यमुना प्रसाद मुर्मू, रेणु साध्वी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel