23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली की लचर व्यवस्था पर विफरे विधायक

आपूर्ति बाधित रहने का क्या है औचित्य?

कहा-पर्याप्त पावर सप्लाई के बाद भी आपूर्ति बाधित रहने का क्या है औचित्य? पूर्णिया. पूर्णिया में बिजली की लचर व्यवस्था पर विधायक विजय खेमका ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की है. पटना से विभाग द्वारा पर्याप्त पावर सप्लाई उपलब्ध कराये जाने के बावजूद पूर्णिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहने का औचित्य बताने को कहा है. विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में घर-घर बिजली पहुंच गयी है. इसमें बिजली विभागकर्मी की मेहनत है. उन्होंने रजनी चौक से लाइन बाजार तक सड़क चौड़ीकरण के बाद पोल शिफ्टिंग कार्य और ट्री कटिंग कार्य को निर्धारित समय-सीमा में शीघ्र पूरा करने का निर्देश अधिकारी को दिया तथा पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सड़क निर्मण कार्य तथा पोल शिफ्टिंग में तेजी लाने और आपसी समन्वय से काम को प्राथमिकता देने को कहा. बिजली विभाग के अधिकारियों से टेक्निकल और ग्राउंड लेवल पर जो भी कठिनाइयां हैं उन्हें तत्काल दूर करने ओर बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने को कहा. विधायक ने कहा कि उपभोक्ताओं को नियमित और व्यवस्थित रूप से बिजली मिले, यह एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. विधायक ने बताया कि पूर्णिया विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग नब्बे हजार घरेलू उपभोक्ताओं को एक अगस्त से 125 यूनिट मुफ्त बिजली एनडीए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी. इस योजना से बिहार के गरीब और मध्यम वर्गीय सहित सभी घरेलू बिजली उपभोक्ता परिवार लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही श्री खेमका ने कहा विभाग द्वारा अब्दुल्लानगर और रानीपतरा में नये पीसीएस (पावर सबस्टेशन) का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. गुलाबबाग जीरोमाइल क्षेत्र में प्रस्तावित ग्रिड निर्माण का कार्य विभागीय स्वीकृति प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel