भवानीपुर. दुर्गापुर गांव में मंगलवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में चार परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया. पीड़ितों की मदद के लिए रुपौली विधायक शंकर सिंह की ओर से राहत सामग्री भेजी गई. विधायक की ओर से जिला परिषद सदस्य सुनीता सिंह उर्फ प्रतिमा कुमारी ने खुद गांव पहुंचकर वितरित किया. बुधवार की रात जिला परिषद सदस्य पीड़ित परिवारों से मिलीं और उन्हें सूखा राशन, वस्त्र सहित आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायीं. मौके पर उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है.हम लोग मिलकर आपके लिए नया घर बनवाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने तत्काल बीडीओ को फोन कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने और सीओ को सरकारी मुआवजा राशि जल्द उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी परेशानी की स्थिति में सीधे उनसे या विधायक से संपर्क कर सकते हैं. राहत वितरण के दौरान पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य सुलोचना देवी, रघुनाथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फुलेश्वर मंडल, समाजसेवी अजित कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, तेजनारायण शर्मा, संदीप साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है