डीएम ने रजीगंज में किया गेहूं की उत्पादकता का आकलन प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत कृषि वर्ष 2024- 25 में पंचायत स्तरीय रबी गेंहू फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किया .जिलाधिकारी कुंदन कुमार की मौजूदगी में गेंहू फसल की क्राॅप कटिंग पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत के खखरेली गांव के किसान कमल मिस्त्री के खेत में की गयी. इसमें 10 मीटर लम्बे और पांच मीटर चौड़े क्षेत्रफल को चिह्नित कर कटनी में पैदावार 11किलो 350 ग्राम हुई. इसका आकलन एक एकड़ में नौ क्विंंटल आठ किलोग्राम और एक हेक्टेयर में 22 क्विंटल 700 ग्राम आया . इस दौरान के साथ एसडीएम पार्थ गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ शैलेश कुमार केसरी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी युगल किशोर मेहरा , अवर सांख्यिकी पदाधिकारी गोपाल कुमार शर्मा, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर ओम प्रकाश दास, पवन कुमार, कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक संजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक पंजियार, प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय के तपेश कुमार यादव, पंचायत कृषि सलाहकार, ग्रामीण सुरेश उरांव, मोतीलाल मेहता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है