पूर्णिया. सीमांचल में स्नातक स्तर पर कॉमर्स पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं की काफी कमी है. यही वजह है कि पूर्णिया विवि में बीकॉम की 80 फीसदी सीटें खाली रहने के आसार हैं. जानकारी के अनुसार, दो मेरिट लिस्ट में बमुश्किल एक हजार छात्र-छात्राओं को आवंटित किया गया है. बीकॉम में अधिकांश सीटें खाली रहने की स्थिति को देखते हुए विवि प्रशासन ने उन आवेदकों को सलाह दी है जिन्होंने कॉमर्स इंटर से किया है और स्नातक कला विषय में करना चाहते हैं. चूंकि आर्टस के कट ऑफ में भी कॉमर्स बैकग्राउंड के कई अभ्यर्थी पीछे चल रहे हैं. उन्हें तीसरी मेधा सूची के लिए संकाय परिवर्तन कर कॉमर्स लेने का आग्रह किया गया है. अगर वे कॉमर्स में वापसी करते हैं तो रिक्त सीटों की वजह से उनका नामांकन सुनिश्चत हो जायेगा. इसी प्रकार से विज्ञान विषयों में भी आधी सीटें खाली रहने की नौबत है. इसलिए विज्ञान संकाय के आवेदकों से कहा गया है कि अगर वे कला की बजाय साइंस लेकर ही आगे बढ़ते हैं तो स्नातक में आसानी से नामांकन हो जायेगा. दूसरी मेरिट लिस्ट पर यूजी नामांकन शुरू यूजी सीबीसीएस सत्र 2025–2029 की दूसरी मेरिट लिस्ट पर शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया जो 4 अगस्त तक चलेगा. कुल 4283 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित हुआ है. इनमें से वाणिज्य संकाय के 04, विज्ञान संकाय के 753 तथा कला संकाय के 3526 अभ्यर्थी शामिल हैं. सभी चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन ऑफर लेटर उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया गया है. 11 अगस्त से फ्रेश अप्लाई का मौका फ्रेश एप्लाई हेतु समर्थ पोर्टल 11 अगस्त से 15 अगस्त तक खोला जाएगा. इस दौरान पहली व दूसरी मेधा सूची में विचाराधीन अभ्यर्थी संकाय, विषय, कॉलेज एवं अन्य सूचनाओं में सुधार कर सकते हैं. इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है