पूर्णिया. सीमांचल के 34 कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए 31 जुलाई से दो अगस्त तक प्रेरक सत्र आयोजित किया जायेगा. इस दौरान खासतौर से छात्र-छात्राओं को 75 फीसदी उपस्थिति के लिए सजग किया जायेगा. साथ ही सीबीसीएस सिस्टम, कोर्स संरचना, क्रेडिट्स, पंजीयन प्रक्रिया, एबीसी अपार आइडी के लिए जागरूक किया जायेगा. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश के आलोक में डीएसडब्लू प्रो मरगूब आलम ने इस आशय का नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि प्रेरक सत्र के दौरान सभी विभागों के शिक्षक भी मौजद रहेंगे. शिक्षकों को विशेष रूप से अपने-अपने विभाग के छात्रों से संवाद कायम करना है. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि की ओर से जारी पहली मेरिट लिस्ट पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 34 कॉलेज में करीब 26 हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हुए हैं. कला संकाय में 20413, वाणिज्य संकाय में 958 और विज्ञान संकाय में 4612 नामांकित हुए हैं. इन सभी छात्र-छात्राओं के लिए औपचारिक तौर पर कक्षाएं शुरू हो गयी हैं.
दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन के अगले दिन से क्लास
यूजी नामांकन के लिए करीब 59 हजार छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया है. पहली मेरिट लिस्ट पर करीब 26 हजार नामांकन हो गये हैं. अब 33 हजार छात्र-छात्राओं को दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार है. पूर्णिया विवि के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दूसरी मेरिट लिस्ट 12 अगस्त तक देने का लक्ष्य है. द्वितीय मेधा सूची में शेष बचे निम्न अंक वाले छात्र छात्राओं को मौका दिया जाएगा. दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन हो जाने के बाद अगले दिन से ही छात्र-छात्राएं क्लास में उपस्थिति होंगे.तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए मिलेगा फ्रेश अप्लाई का मौका
द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात समर्थ पोर्टल खोला जाएगा, जिसमे विद्यार्थी अपने ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे. ऐसे विद्यार्थी जो नामांकन हेतु अप्लाई नहीं कर सकें हैं, वे भी द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात नामांकन हेतु फ्रेश अप्लाई कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है