22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटाव रोकने के लिए त्वरित व स्थायी समाधान सुनिश्चित हो : पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया परिसदन में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

कटाव से उत्पन्न स्थिति पर सांसद ने जल संसाधन विभाग के साथ की बैठक

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया परिसदन में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभाग के चीफ इंजीनियर, एसई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह बैठक हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश और गंगा नदी में आये बाढ़ के बाद उत्पन्न कटाव की स्थिति को लेकर बुलायी गयी थी. बैठक में पूर्णिया के रूपौली, जलालगढ़, बायसी और कटिहार जिले के कुर्सेला, मनिहारी समेत अन्य कटाव प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति और आवश्यक कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गयी. सांसद पप्पू यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कटाव रोकने के लिए त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित की जाये, ताकि जनजीवन और आजीविका दोनों की सुरक्षा की जा सके. उन्होंने तटबंधों की मजबूती और उनकी नियमित निगरानी पर भी जोर दिया. बैठक के दौरान सांसद ने सरकार पर जनहित की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने लोकसभा में अपने क्षेत्र में हो रहे कटाव को लेकर आवाज उठानी चाही, तो माइक सिर्फ एक मिनट 21 सेकंड में बंद कर दी गयी. यह लोकतंत्र और जनता दोनों का अपमान है. उन्होंने कहा कि अब सरकार जनता के दर्द को संसद में उठाने की इजाजत भी नहीं दे रही है, जो बेहद शर्मनाक है. पप्पू यादव ने अधिकारियों को हर तटबंध की स्थिति पर विशेष नजर रखने, कमजोर बिंदुओं की मरम्मत, और गड़बड़ी वाले निर्माण कार्यों की जांच के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी कार्य में लापरवाही हुई है, वहां दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कटाव से विस्थापित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता देने को कहा और जिलों के संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र राहत कैंप, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

पप्पू यादव ने कहा कि कटाव से त्रस्त जनता को अब आश्वासन नहीं, कार्रवाई चाहिए. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर नागरिक को सुरक्षित जीवन देने का भरोसा दे. हम संसद से सड़क तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे. इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, पूर्व मुखिया पप्पू यादव, हरिष चौधरी, पवन यादव, समिउललाह, शालिग्राम रिशेदेव, करन यादव, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel